व्यापार

शेयर मार्केट में सपाट शुरुआत, कई सेक्टर्स में दिख रही है कमजोरी, रुपये में 27 पैसे की गिरावट

शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में सपाट शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली स्तर की बढ़त और गिरावट के साथ खुले। वहीं रुपये में भी बड़ी कमजोरी देखने को मिली।

 34434 पर खुला सेंसेक्स

सेंसेक्स 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 34434 पर और निफ्टी 5 अंकों की कमजोरी के साथ 10560 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया। आईटी कंपनियों के शेयरों को छोड़कर के अन्य सभी सेक्टर्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। जिन सेक्टर्स में कमजोरी है उनमें बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, एफएमसीजी और ऑटो कंपनियों के शेयर शामिल हैं। 

66.06 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी गहराती जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 27 पैसे की भारी कमजोरी के साथ 66.06 के स्तर पर खुला है जो पिछले 13 महीनों का निम्नतम स्तर है। रुपये में कल भी कमजोरी आई थी, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 65.79 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button