ब्रेकिंगराज्य

श्रावणी मेले में अधिक से अधिक लोग आयें : रघुवर दास

रांची : झारखंड में 17 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से झारखंड आने की अपील की है। दास ने कहा कि हमने देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। मैं सभी से झारखंड की यात्रा करने की अपील करता हूं।

गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद से श्रावणी मेले का उदघाटन पूर्णिमा के दिन किया जाता रहा है। लेकिन, इस वर्ष 16 जुलाई को पूर्णिमा के साथ चंद्रग्रहण का भी संयोग है। चंद्रग्रहण शुभ नहीं माना जाता है। इस वजह से राज्य सरकार ने परंपरा में परिवर्तन करते हुए श्रावणी मेले के उदघाटन की अवधि एक दिन बढ़ा दी है। अब इस साल सावन के पहले दिन श्रावणी मेला का उदघाटन किया जायेगा। इससे पहले भी 2018 में चंद्रग्रहण की वजह से पहले सावन को मुख्यमंत्री ने श्रावणी मेले का उद्घाटन किया था।

Related Articles

Back to top button