अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका में राजपक्षे कर सकते हैं प्रस्तावित राजनीतिक गठबंधन की अगुवाई

श्रीलंका में विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे ने प्रस्तावित राजनीतिक गठबंधन की अगुवाई करने के संकेत दिए हैं। यह गठबंधन संयुक्त विपक्ष के तौर पर काम करेगा तथा देश में होने वाले सभी चुनाव लड़ेगा।

राजपक्षे की नई राजनीतिक पार्टी श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) की अगुवाई वाले विपक्ष ने घोषणा की है कि वह अभी तक का सबसे बड़ा राजनीतिक गठबंधन करेगा। उसने देश में नए चुनाव कराने की भी मांग कती है। राजपक्षे ने कैंडी शहर में संवाददाताओं से कहा,  मेरा नए गठबंधन का नेता होना जरूरी है।

देश के छह प्रांतीय परिषदों में लंबे समय से चुनाव नहीं हुए हैं और इनके अगले दो-तीन महीनों के होने की संभावना है। राजपक्षे का गुट इस प्रस्तावित बठबंधन के तहत इन चुनावों को जीतने की फिराक में है।

Related Articles

Back to top button