स्पोर्ट्स

श्रेयस अय्यर ने जड़ दिया 38 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक

मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ 55 गेंदों में 147 रनों की आक्रामक पारी खेली। अय्यर ने 38 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया। यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी-20 क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक है। इसके साथ ही वह भरत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इंदौर में खेले गए इस मैच में मुंबई ने अय्यर की धुआंधार पारी की बदौलत सिक्किम के खिलाफ 4 विकेट पर 258 रन बनाए। यह भारत में तीसरा और कुल मिलाकर सातवां सर्वोच्च टी-20 स्कोर है। जवाब में सिक्किम की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 104 रन बनाए। मुंबई ने यह मैच 154 रनों से जीता। अय्यर ने अपनी पारी में 15 छक्के और सात चौके लगाए।

Related Articles

Back to top button