अजब-गजबफीचर्डव्यापार

संसदीय समिति ने रिजर्व बैंक के गर्वनर को पूछताछ के लिये बुलाया

नई दिल्ली : बैंकिंग घोटालों से जुड़े सवालों के पूछताछ के लिए संसदीय समिति ने रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को बुलाया। उर्जित पटेल को 17 मई को पेश होने को कहा गया है। मंत्रालय के एक सूत्र के जरिए यह जानकारी निकलकर सामने आई है। वहीँ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जो खुद भी इस समिति के सदस्य हैं, उन्होंने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। उर्जित पटेल ने हाल ही में कहा था कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों की देखरेख करने के रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त अधिकार नहीं हैं, संसदीय समिति यह जानना चाहती है कि आरबीआई गवर्नर को किस तरह के पावर (शक्तियों) की जरूरत है। सूत्र ने कहा कि विनियमन (रेगुलेशन) एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, यही कारण है कि गवर्नर को पेश होने को कहा गया है। समिति की इस बैठक में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों में हुए घोटाले की चर्चा हुई, जब यह पूछा गया कि इस दौरान क्या पीएनबी घोटाले और आईसीआईसीआई बैंकिंग घोटाले का भी जिक्र हुआ तो उन्होंने कहा, सभी बैंकों के विषय में चर्चा हुई।
कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली स्टैंडिंग कमेटी ऑन फाइनेंस ने मंगलवार को वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार के साथ बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित कई प्रश्न किए। आरबीआई गवर्नर को 17 मई को बुलावा भेजा है, उनसे बैंकिंग घोटालों और अन्य बैंकिंग गड़बड़ियों के संबंध में सवाल पूछे जाएंगे।

Related Articles

Back to top button