BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा— उमंग और नए उत्साह से करेंगे काम

नई दिल्ली : आज यानि सोमवार से शुरू हो रहे संसह सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एक नया सत्र शुरू हो रहा है और इस सत्र की शुरुआत से ही नई उम्मीदें और सपने हैं। आजादी के बाद से, इस लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक महिला मतदाता और महिला सांसद देखी गईं। मोदी ने कहा कि कई दशकों के बाद किसी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के लिए पूर्ण बहुमत हासिल किया है। लोगों ने हमें फिर से देश की सेवा करने का मौका दिया है। मैं सभी पक्षों से अनुरोध करता हूं कि वे उन फैसलों का समर्थन करें जो लोगों के हित में हैं। विपक्ष को भी मोदी ने सलाह देते हुए कहा कि पक्ष और विपक्ष से ज्यादा निस्पक्ष का होना महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि हम पांच सालों के लिए इस सदन की गरिमा को उठाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आप नंबर की चिंता छोड़कर तर्क के साथ सरकार की आलोचना करिए।

Related Articles

Back to top button