ऑटोमोबाइल

सबको पसंद आएंगी ये 3 स्टाइलिश स्कूटर्स, कीमत भी आपके बजट में

नई दिल्ली: आज हम आपको तीन ऐसे स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस साल BS-6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इन स्कूटर्स में Yamaha Fascino 125 FI से लेकर TVS Jupiter Classic और Honda Activa 125 तक शामिल हैं। आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से भारत में केवल BS-6 इमिशन नॉर्म्स वाली गाड़ियों की ही बिक्री होगी। ऐसे में कंपनियां अपने लाइनअप को लगातार अपटेड कर रही हैं। आज हम आपको इन स्कूटर्स के इंजन, परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की लेटेस्ट स्कूटर्स को खुद चुन सकें।

Yamaha Fascino 125 FI

इंजन- नई Yamaha Fascino 125 FI में BS-6 नॉर्म्स वाला नया 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस- Yamaha Fascino 125 FI BS-6 के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
कीमत- Yamaha Fascino 125 FI की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 66,430 रुपये है जो 69, 930 रुपये तक जाती है।

TVS Jupiter Classic

इंजन- TVS Jupiter Classic में अब तक BS-4 नॉर्म्स वाला 109.7 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड OHC इंजन मिलता था, लेकिन अब इसमें BS6 Fi प्लेटफॉर्म- RT-Fi (Race Tuned Fuel injection) और ET-Fi (Ecothrust Fuel injection) का विकल्प मिलेगा।
परफॉर्मेंस- TVS Jupiter Classic के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 5.88 kw का पावर और 5500 आरपीएम पर 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
कीमत- BS6-कम्प्लाइंट वाली TVS Jupiter Classic की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 67,911 रुपये है।

Honda Activa 125 BS-6

इंजन- Honda Activa 125 में BS-6 मानक वाला 124 सीसी, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।

परफॉर्मेंस- Honda Activa 125 का BS-6 मानक वाला इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.1 bhp की पावर जनरेट करता है। हालांकि, BS-4 मॉडल वाला Activa का इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.52 bhp की पावर जनरेट करता है।

कीमत- नई Activa 125 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67,490 रुपये जो इसके टॉप वेरिएंट पर 74,490 रुपये तक जाती है। यहां बता दें कि BS-6 Activa की शुरुआती कीमत BS-4 Activa के डिस्क वेरियंट से 2,478 रुपये ज्यादा महंगी है।

Related Articles

Back to top button