BREAKING NEWSPolitical News - राजनीतिफीचर्ड

सबसे अमीर क्षेत्रीय दल है समाजवादी पार्टी

लखनऊ : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 2016-17 और 2017-18 के आंकड़े जुटाकर विभिन्न क्षेत्रीय दलों की कुल संपत्ति की जानकारी दी है. समाजवादी पार्टी के पास कुल 583.29 करोड़ की संपत्ति है. ये सभी क्षेत्रीय दलों की कुल सम्पत्ति का 46 फीसदी है. यानी सभी क्षेत्रीय दलों को मिलाकर जितनी सम्पत्ति बनती है, उसका 46 फीसदी अकेले समाजवादी पार्टी के पास है. क्षेत्रीय दलों की सबसे अमीर पार्टियों में दूसरा नंबर डीएमके का है. डीएमके के पास कुल 191.64 करोड़ की संपत्ति है. ये सभी क्षेत्रीय दलों की कुल संपत्ति का 15 फीसदी है.

इसके बाद एआईएडीएमके का नंबर आता है. एआईएडीएमके के पास कुल 189.54 करोड़ की संपत्ति है. इन तीन पार्टियों के अलावा टीडीपी ऐसी चौथी पार्टी है, जिसके पास 100 करोड़ की संपत्ति है. इन चार पार्टियों के अलावा 8 दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों ने 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बताई है. आम आदमी पार्टी का नंबर 13वां है. उसने कुल 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का ऐलान किया है. 2016-17 में कुल 39 क्षेत्रीय पार्टियों ने अपनी संपत्ति का ऐलान किया था. इनके पास कुल 1,267.81 करोड़ की संपत्ति थी. 2017-18 में कुल 41 क्षेत्रीय दलों ने अपनी संपत्ति के बारे में बताया. इनके पास कुल 1,320.06 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. इन दो वर्षों में जेडीयू की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ. जेडीयू की संपत्ति तीन गुना बढ़ी है.

जेडीयू की संपत्ति 3.46 करोड़ रुपए से बढ़कर 13.78 करोड़ रुपए हो गई. इसी दौरान टीआरएस की संपत्ति 14.49 से बढ़कर 29.04 और जेडीएस की संपत्ति 7.61 करोड़ रुपए से बढ़कर 15.44 करोड़ रुपए हो गई. एडीआर की रिपोर्ट में समाजवादी पार्टी क्षेत्रीय दलों में सबसे अमीर पार्टी है. इसके पहले साल 2018 में भी वो सबसे अमीर पार्टी थी. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी की संपत्ति 2016-17 में 571 करोड़ रुपए थी. जो साल 2017-18 में 2.13 फीसदी बढ़कर 583 करोड़ रुपए हो गई. एडीआर ने पिछले साल भी इसी तरह की रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में समाजवादी पार्टी की संपत्ति के 200 गुना बढ़ने का पता चला था. एडीआर ने 2011-2 से लेकर 2015-16 के बीच क्षेत्रीय दलों की संपत्ति की पड़ताल की थी.

Related Articles

Back to top button