अजब-गजब

सबसे खतरनाक चिड़िया को आया गुस्सा, पंजे से चीर दिया मालिक का पेट

वाशिंगटन : सबसे खतरनाक चिड़िया कैसोवरी को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने ही मालिक को जान से मार डाला. गौरतलब है कि कैसोवरी दुनिया की सबसे खतरनाक चिड़िया है, जो ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी के जंगलों में पाई जाती है. आकार में बड़ी और भारी होने के कारण ये चिड़िया उड़ नहीं सकती. फ्लोरिडा के अलाचुआ काउंटी में फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट के हेड गेनेस्विले ने ‘सन’ अखबार को ये जानकारी दी. उनके मुताबिक, मामला शुक्रवार का है. घटना उस दौरान हुई, जब कैसोवरी का मालिक (जिसका नाम जाहिर नहीं किया गया है) चिड़ियों को ब्रीडिंग के लिए ले जा रहा था. फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ जैफ टेलर ने इसे दुर्घटना करार देते हुए अखबार को बताया, ‘मेरी समझ में ये हादसा है. देखरेख करने वाला शख्स चिड़ियों के बाड़े में था. किसी कारणवश उसका संतुलन बिगड़ गया और वो गिर गया. इसी बीच कैसोवरी ने अपने पंजों से उस पर हमला कर दिया.’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, कैसोवरी ने पंजे से अपने मालिक का पेट चीर दिया था. गौरतलब है कि कैसोवरी के पैरों में अंदर की ओर छुरे जैसा पंजा होता है. इससे वह आदमी का पेट भी चीर सकता है. ऐसा होने पर शख्स का बचना मुश्किल है. ये चिड़िया उड़ तो नहीं सकती, मगर दौड़ती बहुत तेज है. झाड़ी वाले जंगलों में भी इसकी रफ्तार 38 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. कैसोवरी का कद 1.8 मीटर तक और वजन करीब 80 किलो या उससे भी ज्यादा हो सकता है. एक बार गुस्सा हो जाने पर कैसोवरी सीधा अटैक करती है. ये अपने दुश्मन को पंजों से जख्मी करती है, फिर पेट फाड़ देती है. अपने पैरों से इस तरह अटैक कर इस चिड़िया ने कई लोगों की जान ली है. अगर शरीर की बनावट की बात करें, तो इसका गहरा नीला रंग बहुत खूबसूरत लगता है. इसके सिर पर हड्डियों से बनी एक टोपीनुमा चीज होती है, जो इसकी रक्षा करती है. इसका पूरा शरीर बालों से ढका रहता है, जो पंखनुमा लगते हैं, लेकिन ये उड़ नहीं सकती. मादा कैसोवरी साल में एक बार तीन से छह अंडे देती है. अंडों का आकार 13 सेंटीमीटर तक होता है. इन्हें सेने का काम नर कैसोवरी करते हैं. इनके बच्चे हल्के कत्थई (ब्राउन) रंग के होते हैं. फल और छोटे जीव-जंतु इनके पसंदीदा भोजन हैं.

Related Articles

Back to top button