राज्य

सब्जी वाले ने गुजारा भत्ता में पत्नी को दिए 80 हजार के सिक्के, गिनने में लगे 3 घंटे


गांधीनगर : गुजरात के नडियाद में एक सब्जी वाले ने अपनी पत्नी को गुजारे भत्ते की रकम किश्तों में दी। उसने पहली किश्त में उसे 26 हजार रुपये के सिक्के दिए और दूसरी किश्त में 80 हजार रुपये के सिक्के दिए। मामला नडियाद के फैमिली कोर्ट का है। कोर्ट ने शख्स को आदेश दिया कि वह 1.06 लाख रुपये गुजारे भत्ते को तौर पर अपनी पत्नी को दे। जिसके वह पैसे लेकर गुरुवार को कोर्ट पहुंचा।

सिक्के गिनने में लगे 3 घंटे : नडियाद के पास स्थित चलाली गांव के रहने वाले जयेश तलपदा ने अपनी पत्नी को जो सिक्के थमाए उनमें एक, दो, पांच और दस के सिक्के शामिल थे। इन सिक्कों को गिनने में वकीलों को 3 घंटे का समय लगा। वकीलों ने इन्हें दो चरणों में गिना। कोर्ट ने जब उससे इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि उसके पास ज्यादातर सिक्के ही आते हैं और इन सिक्कों को नोट में बदलने का कोई आसान तरीका नहीं है। इसलिए उसके पास सिक्के देने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। इससे पहले उसने अपनी पत्नी को दिए गुजारे भत्ते में 26 हजार रुपये के सिक्के दिए थे। जिसे उसकी पत्नी ने लेने से मना कर दिया था लेकिन बाद में जब कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया तो उसने सिक्के ले लिए।

Related Articles

Back to top button