National News - राष्ट्रीय

सभी जनधन बैंक खातों को आधार से जोड़ा जाए: मोदी

pm modiनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सभी जनधन बैंक खातों को आधार से जोड़ा जाना चाहिये। उन्होंने बैंकों से इस प्रक्रिया में तेजी लाने और वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के प्रयास दोगुने करने को कहा। प्रधानमंत्री ने सभी बैंकरों को ईमेल भेजकर जनधन योजना को अमल में लाने के लिये उनके उल्लेखनीय कार्य की सराहना की है और कहा है कि देश के कुल परिवारों में से 99.74 प्रतिशत योजना के दायरे में लाये गये हैं जो कि लक्ष्य से अधिक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि और भी कई योजनाओं में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाये। प्रधानमंत्री ने ई-मेल में लिखा, प्रधानमंत्री जनधन योजना को सफल बनाने में आपने जो असाधारण कार्य किया है उससे मुझे काफी प्रसन्नता हुई है। सभी परिवारों के बैंक खाते खोलने का काम इसके लिये तय समय सीमा 26 जनवरी 2015 से पहले ही पूरा कर लिया गया। उन्होंने मेल में लिखा, बहुत कम समय में 11.5 करोड़ नए खाते खोलकर हमने देश भर के 99.74 प्रतिशत परिवारों को इसमें शामिल कर लिया गया है। मैं इस असाधरण प्रयास के लिये आपको बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बैंकों ने शंका करने वालों को गलत साबित कर दिया, इससे उन्हें अब प्रेरणा मिलनी चाहिए। उन्होंने बैंको से कहा हमें वित्तीय साक्षरता पर अपने प्रयास दोगुने कर देने चाहिए। आधार से जोड़ने की प्रक्रिया में और सुधार की जरूरत है। बैंक मित्रों को गावों में ही रूपे कार्ड और आधार से जुड़े हस्तांतरण करने में सक्षम बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप यह सुनिश्चित करने के लिए काम करें कि हर खाता धारक आधार से जुड़ा हो और यह बैंक खातों से संबद्ध हो। ऐसा हर खाते के लिए करने की जरूरत है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप आधार से संबद्ध करने का काम भी उसी उत्साह से करेंगे जो आपने बैंक खाते खोलने के अभियान में दिखाया। जनधन एक प्रमुख वित्तीय समावेश योजना है जिसे प्रधानमंत्री ने पिछले साल 28 अगस्त को शुरू किया। मोदी ने कहा कि अच्छी शुरूआत का मतलब आधा काम हो गया। उन्होंने भविष्य का खाका पेश किया और कहा कि जनधन योजना लोगों की आर्थिक स्थिति में बदलाव के लिए एक मंच प्रदान करती है। उन्होंने कहा हमें इस सफलता को मजबूत बनाना है और इससे अपने नागरिकों को विभिन्न तरह की ऋण, बीमा और पेंशन सेवाएं पेश करने के लिए इन खातों का फायदा उठाने की जरूरत है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button