Lifestyle News - जीवनशैली

समर में ट्राई करे डिफरेंट लुक्स और दिखे स्टाइलिश

समर सीजन के आते ही ऐसा लगता है मानो की फैशन सीजन आ गया है | सर्दियों में तो वही बोरिंग कपडे स्वेटर , ओवरकोट और जैकेट पहने घूमना होता है , गर्मियां आते ही स्वेटर और गर्म कपडों से आजादी मिल जाती है और मन करता है हर दिन कुछ नयी1 फैशन ट्राई करने और खुद को नया लुक देने का । हम ये भी कह सकते है गर्मिया फैशन का ही सीजन है। लड़का हो या लड़की , बच्चे हो या बड़े हर कोई अपने आप को फैशन के रंग में रंगना चाहता है । कोई बॉलीवुड सेलेब्स की फैशन को फॉलो करता है तो किसी को पसनद2 आता है हॉलीवुड का अंदाज़। आइए हम आपको बताते है कि गर्मियों में आप कैसे अपने पुराने ड्रेसेस के साथ अलग अलग एक्सपेरिमेंट करके खुद हर दिन के लिए एक नया लुक दे सकते है |समर में ट्राई करे डिफरेंट लुक्स और दिखे स्टाइलिश

गर्मी के मौसम में ऐसे वस्त्रो का चुनाव करे जिसमे गर्मी भी न लगे और आप दिखे एक दम स्मार्ट, गर्मी के मौसम में ऐसे रंगों का चुनाव करें जो आँखों को शीतलता प्रदान करे। काले रंग के कपडे का चुनाव काम से काम करे, लड़कियों में आजकल लॉन्ग और स्ट्रैट कुर्तियां को खासा पसंद किया जा रहा है | कुछ लडकिया प्रिंटेड पटियाला सलवार और प्लेन  कुर्तियों का भी चुनाव कर रही है | मैचिंग और कंट्रास्ट कलर दोनों ही इन कुर्तियों पर खूब फबते है, आज कल टॉलीवुड का फैशन काफी फॉलो किया जा रहा है | लांग स्कर्ट के साथ ट्रेडिशनल बैग्स कैरी करना भी लड़कियों को अच्छा लगता है। स्कर्ट के साथ में शार्ट कुर्ती वेयर करने पर भी शानदार लुक आता है ।

पार्टीज में शॉट्स , हॉट पैंट्स और फ्लोरल प्रिंट के वन पीस का भी काफी प्रचलन है | पार्टीज में ग्लेमरस लुक के लिए आप इनका चुनाव कर सकती है, गर्मियों में लाइट शेड्स के कपडे युथ के लिए फैशन आइकॉन बने हुए है, वर्किंग वीमेन के लिए भी मार्किट में बहुत सारी वैरायटी है |लॉन्ग स्कर्ट पर शार्ट टॉप व एक्सेसरीस में झुमकी का चुनाव करके अपने आप को न्यू लुक दे सकती है | डेनिम का चुनाव करके भी आप आकर्षित दिख  सकती है, आप ड्रेसेस के अनुसार स्टोल भी कैरी कर सकती हैं बाजार में बहुत सारी वेराइटी के स्टोल आसानी से उपलब्ध हैं।  स्टाल्स को आप कई तरीके से अपनी ड्रेसेस के साथ मैच कर सकती है | लॉन्ग स्कर्ट में आप वन  साइड स्टाल कैर्री सकती है तो जीन्स के साथ भी कई तरीके से स्टाल्स को यूज़ कर सकती है | जरुरत पढ़ने पर आप स्टाल्स का उसे गर्मी से बचने के लिए भी काम में ले  सकती है |

सनग्लासेस का क्रेज आज कल युथ में बहुत ज्यादा देखा जा रहा है | सनग्लासेस आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद कर सकते है | लोकल और ब्रांडेड आप अपनी पॉकेट के अनुसार सनग्लासेस का चयन कर सकते है, कॉलेज गर्ल्स के लिए भी समर कलेक्शन में बहुत सारी वैरायटी है | फुल जम्प सूट , हाफ जम्प सूट ,कैपरी, शॉट्स से आप कॉलेज में फैशन आइकॉन बन सकती है, समर में स्टाइलिश कपडे का चयन करते समय ये ध्यान रखे की कपडे आपकी शारीरिक बनवाट व रूप रंग के अनुरूप हो | कही ऐसा न हो फैशन के चक्कर में आपका मजाक बन जाए | गर्मियों में तरह तरह के लुक कैर्री करके आप सब पर अपना जादू चला सकते है |            

 

Related Articles

Back to top button