उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाज में सराहनीय योगदान हेतु विशिष्ट विभूतियां ‘अपवा रत्न-2018’ से सम्मानित

लखनऊ : आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन (अपवा) के तत्वावधान में ‘अपवा रत्न सम्मान समारोह’ का आयोजन आज सन्त गाडगे नाट्य एकेडमी में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक ने हिन्दी साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ समेत विशिष्ट विभूतियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर ‘अपवा रत्न-2018’ से सम्मानित किया। लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया एवं दिल्ली भाजपा की उपाध्यक्ष योगिता सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस सम्मान समारोह में ‘अपवा रत्न-2018’ से सम्मानित हस्तियों में सर्वश्री पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’, साहित्यकार, आनन्देशवर पाण्डेय, वाइस प्रेसीडेन्ट, हाकी इण्डिया, शैलेन्द्र सिंह, संवाददाता, दिल्ली प्रेस, डा. अनामिका त्रिपाठी, सोशल एक्टिविस्ट, डा. आर. पी. सिंह, डायरेक्टर, स्पोर्टस एवं सेक्रेटरी, यू.पी. हाकी एसोसिएशन, पंकज राय, सोशल एक्टिविस्ट, दिलीप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, बागपत, टी पी हवेलिया, सोशल एक्टिविस्ट, अजीत कुमार, सुधीर शर्मा, गंगा अभियान, अरुण कुमार सिंह, स्टेट मैनेजर, कार्पोरेट सेक्टर, मुम्बई, बृजेश कुमार मिश्रा, ज्वाइन्ट कमिश्नर, इटावा, विनय कुमार गुप्ता, अशोक पाण्डेय ‘अनहद’, कवि एवं साहित्यकार, प्रमोद तिवारी, अन्तर्राष्ट्रीय गीतकार, डा. पी. एन. दुबे, कैन्सर विशेषज्ञ शामिल हैं।

समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं समझता हूँ कि यह समारोह किशोर एवं युवा पीढ़ी को सामाजिक उत्थान में रचनात्मक योगदान हेतु प्रेरित करने में सफल साबित होगा। इस अवसर पर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन (अपवा) द्वारा मेरे लेखन को सराहा जाना सुखद है। चालीस वर्षों के साहित्य सफर में मुझे कई सम्मान और पुरस्कार मुझे मिले हैं परन्तु अपवा रत्न मेरे लिए सौभाग्य की बात है। समारोह के संयोजक एवं अपवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि यह सम्मान समारोह विभिन्न हस्तियों के सामाजिक उत्थान के प्रयासों को जन-मानस के बीच लाने का एक प्रयास है। उन्होंने पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ समेत अन्य विभूतियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के निजी सचिव राजेन्द्र चौरसिया ने बताया कि पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ अब तक 15 पुस्तकें लिख चुके हैं एवं उनकी लेखनी अनवरत् गतिमान है। पं. शर्मा के उत्कृष्ट लेखन को देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी सराहा गया है। साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को विभिन्न उपाधियों व सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है जिनमें पत्रकार गौरव सम्मान, सागरिका सम्मान, साहित्य मनीषी सम्मान, साहित्य सागर सम्मान, प्रकृति रत्न सम्मान, साहित्य रत्न सम्मान, साहित्यश्री सम्मान, ‘शब्दश्री’ सम्मान, सारस्वत सम्मान, साहित्य भूषण सम्मान एवं सृजन सम्मान आदि प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button