फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

समीक्षा बैठक में एक दर्जन अफसरों पर गिरी गाज

Alok Ranjan cs_fileलखनऊ। बरेली और मुरादाबाद मंडल की विकास कार्यो और कानून व्यवस्था को लेकर हुई मुख्य सचिव आलोक रंजन की समीक्षा बैठक में एक दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरी । इनमें सहायक विकास अधिकारी मुरादाबाद और सम्भल के जिला समाज कल्याण अधिकारी कर दिया गया। मुरादाबाद और बरेली के दो चिकित्सा अधीक्षकों को तुरंत हटाने के निर्देश दिये गए । इनके अलावा सम्भल के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी और अमरोहा के वन अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी। इस समीक्षा बै ठक में बरेली के पी डब्लूडी के अधिशासी अभियंता की चरित्र पंजिका में प्रतिकूल टिप्पणी की गयी हैं। लोहिया ग्राम योजना में लापरवाही बरतने पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण, मुरादाबाद जावेद तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी, सम्भल पजनेश कुमार को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिये गये है। समीक्षा बैठक में जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, सम्भल जिज्ञासा श्रीवास्तव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करने का फैसला लिया गया। निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग बरेली के अधिशासी अभियंता खुश्नूद अली को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। वृक्षों के कटान में अनियमितता बरतने के कारण जी0एस0 खुशरिया, जिला प्रभागीय वन अधिकारी, अमरोहा के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं। अपने कार्याें मंे लापरवाही बरतने के कारण जिला चिकित्सालय मुरादाबाद के कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार गुप्ता तथा जिला चिकित्सालय बरेली के कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डॉ0 आर0सी0डिमरी को स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये गये हैं। कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर उमेश कुमार को बिजनौर से बाहर स्थानान्तरण करने तथा सी0ओ0 रामपुर रविशंकर प्रसाद को चेतावनी दी गयी ।ं एस0ओ0 मझौला, एस0आई0 राजेश कुमार को थाना पद से हटाने के निर्देश दिये गये है। बरेली परिक्षेत्र के अन्तर्गत सी0ओ0 तिलहर संजय कुमार को जनपद-शाहजहांपुर से बाहर एवं सी0ओ0 बिसौली, जनपद-बदांयू राजवीर सिंह को चेतावनी तथा इंसपेक्टर सिधौली परवेज मिश्रा को जनपद शाहजहांपुर से बाहर हटाने के निर्देश दिये गये है।

Related Articles

Back to top button