स्वास्थ्य

सर दर्द भी बन सकता है ब्रेन ट्यूमर का कारण

अगर आपको भी कई दिनों से सिरदर्द रहता है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या समस्या है, तो हम आपको बता रहें ब्रेन ट्यूमर के लक्षण. सर दर्द भी बन सकता है ब्रेन ट्यूमर का कारण

1-कई बार आंखों से धुंधला दिखाई देने लगे और आपकी चश्मे का नंबर बढ़ जाए. किसी चीज को पहचानने में आपको मुश्किल है. अगर आपको ब्रेन ट्यूमर है, तो अधिकतर आपको एक आंख में परेशानी होती होगी.

2-किसी बात को बोलने और उसे दोहराने में परेशानी होना. गले में अकड़न होना.अगर आप चलते-चलते अचानक लड़खड़ाने लगे. थोड़ा सा काम करने के बाद आपको थकान लगने लगे, तो समझ लें कि आपको ब्रेन ट्यूमर है.

3-कई बार आप कई चीजे भूल जाते है यानी कि आपको याददाश्त कमजोर होने की बीमारी है. इसके साथ ही आपका ध्यान एक चीज में न लगना. हमेशा ध्यान भटकते रहना.

4-जब भी आप सुबह उठते है, तो सिर में तेज दर्द होना. इसके साथ ही अजीब सा मन होना आदि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण है.

5-ब्रेन ट्यूमर होने की स्थिति में शरीर पर से दिमाग का कंट्रोल हटने लगता है, जिससे शरीर में अचानक किसी भी तरह की संवेदना महसूस न होना भी ट्यूमर हो सकता है.

5-अचानक मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होना. जैसे कि आपका शरीर, हाथ-पैर फड़क रहे हो.अचानक से बेहोशी आने लगना आदि ब्रेन ट्यूमर के ही संकेत है.

Related Articles

Back to top button