Entertainment News -मनोरंजन

सलमान ने मानी इस बाबा की बात, कहा- अब नहीं करूंगा ये काम

काला हिरण शिकार केस में जब सलमान खान जेल में बंद थे तो वहां उनसे मिलने और ऑटोग्राफ मांगने वालों का तांता लगा था. ड्यूटी थानेदार भी उनसे मिलने पहुंचते थे. लेकिन आसाराम बापू को ये रास नहीं आया और इस बात पर उनके गुस्सा होने की खबर थी. आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने यौन शोषण केस में दोषी करार दिया है. साथ ही दो सह-आरोपियों को भी कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस बीच हम आपको बता रहे हैं आसाराम और सलमान खान से जुड़ी एक खबर. हाल ही में जब सलमान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर जेल में बंद किया गया था. तब एक्टर के आसाराम की बात मानने की खबर चर्चा में रही थी.


दरअसल, कहा गया था कि जोधपुर जेल में सलमान और आसाराम की बात हुई थी और सलमान ने आसाराम की एक बात मानी. आसाराम ने बताया था कि उन्होंने सलमान को कहा कि आप सिगरेट पीना छोड़ दीजिए. इस पर एक्टर ने कहा कि वो अब कभी सिगरेट नहीं पीएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसाराम बापू सलमान खान से नाराज हो गए थे. उन्होंने जेलकर्मियों को कहा, ‘सलमान खान सेलिब्रिटी हैं तो उनसे मिलने सब आ रहे हैं. मुझसे मिलने तो कोई नहीं आता.’ गौरतलब है कि काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेशंस कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने बाकी आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी को बरी कर दिया था. यह घटना 20 साल पुरानी है. सलमान पर साल 1998 में जोधपुर में ‘हम साथ-साथ’ हैं की शूटिंग के दौरान काला हिरण के शिकार का आरोप है.

Related Articles

Back to top button