Business News - व्यापार

सस्ता हुआ Diesel लेकिन Petrol में नहीं मिली राहत, जानें आज के दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार 8 जुलाई को देश में पेट्रोल के दाम स्थिर रहे, लेकिन डीजल की कीमतों में राहत मिली है। देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन डीजल 5-14 पैसे तक सस्ता हुआ है। यहां हम आपको आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों के बारे में बता रहे हैं।

इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.96 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 66.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, रविवार के मुकाबले डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। कोलकाता की बात की जाए तो यहां पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 75.15 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 68.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन के मुकाबले डीजल के दामों में बदलाव हुआ है।

मुंबई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 78.57 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 69.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन की तुलना में डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 75.76 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 70.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन के मुकाबले डीजल के दामों में बदलाव हुआ है।

इसी प्रकार देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में डीजल सस्ता हुआ है। नोएडा में में पेट्रोल 72.27 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल सस्ता होकर 65.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 72.79 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल सस्ता होकर 65.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Related Articles

Back to top button