उत्तराखंडफीचर्डब्रेकिंग

साध्वी प्रज्ञा पीड़ि‍त संत : श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने भी साध्वी प्रज्ञा की पैरवी करते हुए कहा कि ‘साध्वी को गलत आरोपों में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित संत हैं। पिछले दिनों साध्वी प्रज्ञा को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने भी कहा कि उन्होंने मात्र शक के आधार पर नौ वर्ष का कठोर कारावास भोगा। उसका भी संज्ञान लिया जाना चाहिए। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी शनिवार को हरिद्वार स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति को भी असफल करार दिया। कहा कि समिति में ऐसे लोगों को शामिल किया गया जिनका राम जन्म भूमि से कोई-लेना नहीं है। इसी के चलते आज तक कोई परिणाम नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद ही आपसी सुलह कराकर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करेगी। इसके लिए प्रयास चल रहा है। श्रीमहंत ने कहा कि वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में फर्जी संतों को घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें फर्जी संतों की सूची भी जारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button