टॉप न्यूज़राजनीति

सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्‍टन अमरिंदर दुविधा में, फैसला नहीं ले सके…

चंडीगढ़ । पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह दुविधा में हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब तक इस पर कोई फैसला किया है और संभावना जताई जा रही है कि वह आज शाम तक इस पर कोई फैसला लेंगे। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ने भी ऐसे ही संकेत दिए हैं। ऐसे में सिद्धू के इस्‍तीफे को लेकर चर्चाएं गर्म हैं।

बताया जा रहा है मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर तीन -चार मंत्रियों का दबाव है कि वह सिद्धू के इस्तीफे को स्वीकार करें। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो नहीं चाहते कि साफगोई से बात करने वाले सिद्धू को कैबिनेट से बाहर किया जाए। सिद्धू के हक में सोशल मीडिया पर भी यह हवा बन रही है कि उनकी साफ-साफ बात करने की आदत के कारण ही उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है।

कई मंत्रियों का कहना है कि सिद्धू अपने ही सरकार को सार्वजनिक रूप से निशाने पर लेते रहते हैं। जब कभी उन पर बात आती है, तो वह कहते हैं कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे में जो फैसले कैबिनेट लेती है, वह भी तो सामूहिक जिम्मेदारी है। सिद्धू उससे अपने आप को अलग कैसे रख सकते हैं? सिद्धू कैबिनेट में तीसरे नंबर के सबसे सीनियर मंत्री हैं और अपनी ही सरकार के खिलाफ सार्वजनिक मंच से बयानबाजी करते हुए उन्हें सोचना चाहिए।

इसलिए नहीं हो सका फैसला

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह चंडीगढ़ जाकर सिद्धू के इस्तीफे को देखेंगे और उसके बाद ही उसे स्वीकार करने या न करने संबंधी कोई फैसला लिया जाएगा। लेकिन, बुधवार देर शाम तक मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के चलते सिद्धू के इस्तीफे के बारे में कोई फैसला नहीं हो सका। वैसे मुख्यमंत्री ने पिछले दो तीन दिनों में सिद्धू को लेकर जो बयान दिए हैं, उससे भी लगता है कि कहीं न कहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू के इस्तीफे को स्वीकार करने या न करने को लेकर दुविधा में हैं।

Related Articles

Back to top button