अन्तर्राष्ट्रीय

सिरफिरे डॉक्टर ने पाकिस्तान में गलत सीरिंज लगाकर 90 लोगों को बनाया एचआईवी का शिकार

कराची : एक डॉक्टर ने पाकिस्तान में एचआईवी संक्रमित सीरिंज के लगातार प्रयोग के कारण 65 बच्चों सहित 90 लोग एचआईवी की चपेट में आ गए। दक्षिणी शहर लरकाना के पुलिस चीफ कामनार नवाज ने कहा कि हमने स्वास्थ्य विभाग की शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर मुजफ्फर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डॉक्टर भी HIV पॉजिटिव है। पिछले सप्ताह पहली बार प्रशासन को 18 बच्चों के एचाईवी पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली, जिससे एड्स होता है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने व्यापक स्तर पर जांच की, तो उनके होश उड़ गए। इस प्रकार के दर्जनों और मामले सामने आए। लरकाना के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रहमान के मुताबिक 90 से अधिक लोगों के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई। इनमें 65 बच्चे हैं। एक अन्य अधिकारी ने भी घटना की पुष्टि की, लेकिन उनके बताए आंकड़ों में कुछ अंतर है। अधिकारियों ने कहा कि जांच से पता चला है कि यह काम एक ही डॉक्टर ने किया है जिसने एचआईवी संक्रमित सीरिंज का प्रयोग मरीजों पर कई बार किया। सिंध क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री अजरा पेचुहो ने भी आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। एचआईवी पॉजिटिव पाए गए बच्चों के परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की गई है, लेकिन वे सभी एचआईवी नेगेटिव पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button