राज्य

सिर्फ एक घंटे की बारिश में नाले में बदल गई स्मार्ट सिटी बिलासपुर

  • बिलासपुर .कहने को हम स्मार्ट सिटी बनने जा रहे है लेकिन निगम के नुमाइंदों ने इस शहर की हालत ऐसी कर रखी है कि एक घंटे की बारिश में शहर की सड़कों को नाले में बदल दिया। ऐसा हर बार होता है जब बारिश होती है। पर कभी कोई सुधार नहीं हाे पाया। हालांकि एक बार में पूरी कहानी बता देने वाली यह तस्वीर पहली बार सामने आई है।

    अभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को दिया बड़ा झटका, की ये तैयारी…

    सिर्फ एक घंटे की बारिश में नाले में बदल गई स्मार्ट सिटी बिलासपुर

    ये एक काम लड़की के दिल में जगा देगा प्यार, जरा आजमाकर तो देखिए….

    – स्मार्ट सिटी के होर्डिंग्स के सामने बस स्टैंड की सड़क पानी से लबालब है। कौन कहां जा रहा कुछ पता नहीं चल पा रहा। नीचे ट्रैफिक तो ऊपर होर्डिंग्स भी बेतरतीब लगे है और सिस्टम को मुंह चिढ़ाता एक बच्चा भी दिखाई दिया।

    – जो ट्रैफिक पुलिस के बेरियर को आड़ा कर तैरकर सड़क पार करने की कोशिश करने लगा। तस्वीर में यह अकेली सड़क है लेकिन जब घूमने निकले तो हर सड़क पर यही नजारा सामने आया। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 42 मिमी बारिश दर्ज की गई। फोटो: शेखर गुप्ता
     
     

Related Articles

Back to top button