टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयव्यापार

सिर्फ 55 रुपये रोज बचाकर ले सकते हैं 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस

नई दिल्ली : इस महीने पोस्ट ऑफिस का बैंक लॉन्च होने वाला है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस आपको लाइफ इंश्योरेंस भी देता है। भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान ही 1 फ़रवरी 1884 को पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस यानी PLI पेश किया गया था, यह भारत की सबसे पुरानी जीवन बीमा स्कीम मानी जा सकती है। आज PLI (Postal Life Insurance) स्कीम के अंतर्गत 43 लाख से ज्यादा अधिक पॉलिसीहोल्डर हैं। इस योजना के तहत अब आप लगभग 10 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं। 1894 में इस योजना के अंतर्गत पोस्टल एंड टेलीग्राफ विभाग से जुड़ी महिला कर्मचारियों को भी बीमा कवर दिया गया, यह वह समय था जब कोई अन्य बीमा कंपनी महिला जीवन को बीमा में कवर नहीं करती थी। PLI के इस प्लान को सुरक्षा के नाम से भी जाना जाता है, यह एक ऐसा प्लान है जहां बीमाकर्ता की मौत के बाद अर्जित किया हुआ बोनस और निश्चित राशि assignee या फिर क़ानूनी उत्तराधिकारी को दी जाती है।

इस प्लान में प्रवेश करने की कम से कम उम्र 19 वर्ष और अधिक से अधिक से उम्र 55 वर्ष है। PLI के इस प्लान के अंतर्गत कम से कम सुनिश्चित बीमित राशि 20000 रुपये और अधिक से अधिक बीमित राशि 10 लाख रुपये है। Postal Life Insurance के इस प्लान को संतोष के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लान के तहत बीमाकर्ता को परिपक्वता के पूर्व-निर्धारित आयु प्राप्त होने तक बीमित रकम और अर्जित बोनस प्राप्त करने का एक आश्वासन दिया जाता है। बीमाकर्ता की अप्रत्याशित मृत्यु होने पर assignee या क़ानूनी उत्तराधिकारी को बीमित राशि एवं अर्जित किया गया बोनस देय होगा।

Related Articles

Back to top button