राष्ट्रीय

‘सीधी बात’ में बोले राजनाथ, ‘किसी भी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सभी के लिए शर्मनाक’

देश को शर्मसार करने वाली उन्नाव और कठुआ गैंगरेप की घटनाओं से हर नागरिक का सिर झुका हुआ है. ऐसे में देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसी भी नाबालिग लड़की के साथ ऐसी घटना होती है तो ये सब के लिए लज्जाजनक है. उन्होंने ऐसी घटनाओं में तुरंत FIR दर्ज किए जाने की जरूरत जताई. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया.राजनाथ बोले, ‘किसी भी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सभी के लिए शर्मनाक’

राजनाथ सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा से संबंधित ज्यादातर सवाल राज्य सरकारों से जुड़े होते हैं, लेकिन जब भी कोई गंभीर घटना होती है तो संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री से बात करने के बाद कोशिश यही रहती है कि तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

‘सीधी बात’ में एंकर श्वेता सिंह के बेबाक सवालों के सीधे जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में अपराधियों को दंडित करने के लिए कठोर कानून की वकालत की. महिला सुरक्षा के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘जहां तक महिला सुरक्षा का प्रश्न है हमारी सरकार पूरी तरह से महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन इस हक़ीकत को भी समझना चाहिए कि महिला सुरक्षा से संबंधित जो सवाल होते हैं, वे राज्य सरकारों से ज्यादा संबंधित होते हैं. जब किसी गंभीर घटना की जानकारी मिलती है तो मैं अपनी तरफ से कोशिश करता हूं संबंधित मुख्यमंत्री से बात करने की. प्रयत्न हम लोगों का बराबर यही रहता है कि जो भी महिला सुरक्षा के लिए संकट पैदा करने वाल लोग हैं उनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए.’

आपके केंद्र में गृह मंत्री और योगी आदित्यनाथ के यूपी के सीएम होते हुए भी उन्नाव रेप केस में क्या एक्शन लेने में देर हो गई? इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं उसके संबंध में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. मैं सभी राज्य सरकारों को इतना ही कहना चाहूंगा कि यदि किसी माइनर गर्ल के साथ रेप होता है तो तुरंत एफआईआऱ दर्ज की जानी चाहिए. यदि एफआईआर के गलत होने का कहीं संदेह है तो प्राथमिक जांच एक दो दिन में पूरा कर के कार्रवाई करनी चाहिए.’

अच्छी तरह से सरकार चला रहे योगी

योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल पर पूछे गए सवाल पर राजनाथ सिंह बोले, ‘योगी जी सरकार अच्छी चला रहे हैं. उनका इंटेंशन साफ था, नहीं तो सीबीआई जांच के लिए उस घटना के मामले में नहीं कहते.’

उन्नाव के आरोपी विधायक को हिरासत में लेने में देरी पर पूछे गए सवाल पर राजनाथ सिंह बोले, ‘इस बात में भी योगी जी का इंटेंशन साफ था, क्यों देरी हुई और कहां गड़बड़ी हुई, इसकी भी वो जांच करवा रहे हैं, जो लोग सामने आएंगे दंडित होंगे.’

जम्मू के कठुआ में बच्ची के बलात्कार और हत्या के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘इस संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की है. अपनी पार्टी के लोगों से भी कहा है कि वहां जा कर पहल करें ताकि जो पीड़ित हैं उनको न्याय मिल सके और स्थिति सामान्य हो सके.’

राजनाथ सिंह के मुताबिक कठुआ की घटना को लेकर उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के लिए पार्टी इंचार्ज राम माधव से भी बात की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि वे लगातार संपर्क में हैं और इस संभावना को नकार नहीं सकते कि वो खुद वहां स्थिति को सामान्य बनाने के लिए जाएं.

रेप के दोषियों को कठोर दंड मिले

क्या बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ वो फांसी की सजा के पक्षधर हैं?  इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘इस प्रकार के जो अपराध होते हैं उनको दंडित करने के लिए कठोर कानून होना चाहिए, इस पर कहीं डिफरेंस ऑफ ओपिनियन नहीं हो सकता, कैसा कानून होना चाहिए, किस हद तक हमको जाना चाहिए,  मैं समझता हूं इस पर बहस हो सकती है, लेकिन कठोर दंड की व्यवस्था होनी चाहिए. निश्चित रूप से मैं इस मत का हूं.’

कश्मीर, आतंकवाद, नक्सली समस्या और आंतरिक सुरक्षा में से किसे सबसे बड़ी चुनौती समझते हैं?  इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं छोटी चुनौती को भी बड़ी चुनौती मानता हूं. हर चुनौती को मैं गंभीरतापूर्वक लेता हूं. कौन सी चुनौती बड़ी है, कौन सी छोटी है, ये नहीं देखता हूं।’

कश्मीर में पत्थरबाज़ों को माफी और सेना पर एफआईआर संबंधी सवाल पूछे जाने पर राजनाथ सिंह का जवाब था, ‘कश्मीर के हालात कोई सामान्य हालात नहीं हैं. वहां की स्थिति बेहतर बनाने के लिए वहां के रहने वाले लोगों के अंदर पर्सेप्शनल चेंज लाने के लिए भी सरकार को कुछ कदम उठाने पड़ते हैं. जहां तक पत्थर हाथ में लेने वाले छोटे बच्चों का सवाल है, मैं मानता हूं कि कहीं न कहीं उन बच्चों को कोई उकसाता है, बहकाता है.’

राजनाथ सिंह का आशय यही था कि बिना उकसावे के ये कैसे संभव हैं कि फायर आर्म थामे सुरक्षाकर्मियों के सामने छोटे बच्चे खुद हाथ में पत्थर लेकर पत्थरबाज़ी के लिए आगे आ जाएं.

हमेशा परेशान करता है पाकिस्तान

कश्मीर के हालात के लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार है या अलगाववादी?  इस सवाल पर राजनाथ सिंह बोले, ‘पाकिस्तान भारत को डिस्टर्ब करने के लिए हरकतें पहले भी करता था, अब भी कर रहा है.’

पाकिस्तान की तरफ से फंडिंग क्यों कम नहीं होती है? गृह मंत्री से ये सवाल पूछते हुए श्वेता सिंह ने अलगाववादियों के खिलाफ आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का भी हवाला दिया. इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं ये कह सकता हूं कि हमारी तरफ से सख्ती बरते जाने के बाद पहले से फंडिंग कम हुई है. लेकिन मैं मानता हूं कि कश्मीर में काफी कुछ करने की जरूरत है. जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे और इस प्रकार की ताक़तों को वहां के मासूम बच्चों औऱ नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाज़त नहीं देंगे.’

जब राजनाथ सिंह से सवाल पूछा गया कि 2019 में मोदी के सामने विपक्ष से किसका चेहरा देख रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘इस संदर्भ में लंबी दिमागी कसरत करनी पड़ेगी लेकिन मैं तब भी आश्वस्त नहीं हूं कि वो चेहरा हमको दिख पाएगा.’ इस सवाल के जवाब में कि क्या राहुल गांधी आपको परिपक्व दिख रहें है, उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया.

ममता बनर्जी के ‘वन ऑन वन’ फॉर्मूले पर पूछे गए सवाल पर राजनाथ सिंह से कहा, ‘विपक्ष जो करना चाहता है वो करे. हम उस पर बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं देते, हमारी पार्टी भी नहीं देती है.’

 

Related Articles

Back to top button