अपराधराष्ट्रीय

सी.बी.आई. डायरेक्टर पर घूसखोरी का आरोप, एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली: देश में जब भी कभी घूसखोरी जैसी घटनाएं होती है तो लोग कानून के रखवाले पुलिसवालों के पास जाते है इस उम्मीद में कि वहां उनकी मदद की जाये और उन्हें अपने ही हक़ के लिए घूस न देनी पड़े, और जब किसी मामले में कानून की जाँच पर भी शक होने लगे या जाँच अपर्याप्त लगे तो उस मामले को सीबीआई को सौपा जाता है, लेकिन अब हाल ही में सीबीआई से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुरे देश को झकझोर के रख दिया है। दरअसल हाल ही में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर घोस्खोरी के गंभीर आरोप लगे है। और इस मामले में अब उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक यह FIR भी CBI के ही अन्य अधिकारीयों द्वारा दर्ज कराइ गई है। इस FIR में राकेश अस्थाना पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। FIR के मुताबिक राकेश पर मोइन कुरेशी का केस खारिज करने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस मामले में एक अन्य आरोपी मनोज प्रसाद के बयान भी पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज करा लिए गए है। मनोज प्रसाद मुंबई में रहता है और उस पर इस राकेश अस्थाना और मोइन कुरेशी के बीच का मिडिलमेंन (दलाल) होने का आरोप है।

Related Articles

Back to top button