International News - अन्तर्राष्ट्रीय

सूडान में सैन्य तख्ता पलट के कई प्रयास

काहिरा : सैन्य तख्ता पलट के बाद अस्थायी रुप से सत्ता की बागडोर संभालने वाली सूडान की अंतरिम सैन्य परिषद ने कहा है कि इस वर्ष अप्रैल में तत्कालीन राष्ट्रपति उमर अल बशीर को हटाये जाने के बाद भी तख्ता पलट के कई प्रयास किये गये हैं। टीएमसी के प्रवक्ता शाम्स अल-दन कबाशी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तख्ता पलट के दो प्रयासों को विफल किया गया है और इस संबंध में कई सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। संवाददाता सम्मेलन का सूडान टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया था। इस बीच अल अरबिया ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से खबर दी कि टीएमसी ने तख्ता पलट के कई प्रयासों को विफल करते हुए 68 सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सूडान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच श्री बशीर को सेना ने अप्रैल में पद से हटा दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। उप-राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री अवद इब्न औफ ने सरकारी टीवी पर यह जानकारी दी थी।

Related Articles

Back to top button