व्यापार

सेंसेक्स टुडे: बाजार में उछाल, 186 अंक तेज खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10,600 के पार

नई दिल्ली: बुधवार को शेयर बाजार उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.65 अंक चढ़कर 35,330.14 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी में 52.4 अंकों की बढ़त के साथ 10,634.90 पर कारोबारी की शुरुआत हुई। 9:26 बजे सेंसेक्स पर 27 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि महज 4 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। वहीं, निफ्टी पर 42 शेयरों के भाव चढ़ गए जबकि महज 8 शेयरों की कीमतें घट गईं। इस दौरान सेंसेक्स पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही थी, उनमें एशियन पेंट्स 3.13%, मारुति 2.01%, टाटा स्टील 1.95%, ओएनजीसी 1.53%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.43%, हीरो मोटोकॉर्प 1.38%, टाटा मोटर्स 1.33%, इंडसइंड बैंक 1.32%, यस बैंक 1.22% जबकि एचडीएफसी 1.10% तक मजबूत हो गए। वहीं, निफ्टी पर मजबूत होने वाले टॉप 10 शेयरों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम 7.09%, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन 5.41%, बीपीसीएल 4.87%, एशियन पेंट्स 3.23%, आइशर मोटर्स 2.07%, ओएनजीसी 1.82%, टाटा मोटर्स 1.45%, हिंदुस्तान लीवर 1.41% शामिल रहे।

बाल दिवस: जाने चाचा नेहरू के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

9:33 बजे सेंसेक्स पर टूटने वाले शेयरों में सन फार्मा 3.69%, इन्फोसिस 1.62%, टीसीएस 1.48%, विप्रो 0.97%, ऐक्सिस बैंक 0.30%, अडानी पोर्ट्स 0.12%, लार्सन ऐंड टुब्रो 0.06% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.02% तक कमजोर हो गए। वहीं, निफ्टी पर सन फार्मा के शेयर 3.44%, जी एंटरटेनमेंट के 3.15%, इन्फोसिस के 1.68%, टीसीएस के 1.44%, एचसीएल टेक के 1.32%, विप्रो के 0.94%, टेक महिंद्रा के 0.77%, टाइटन के 0.45%, ऐक्सिस बैंक के 0.27% और अडानी पोर्ट्स के शेयर 0.21% तक टूट गए। 9:38 बजे निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा को छोड़कर सारे सेक्टोरल इंडिसेज हरे निशान में थे। इस दौरान सेंसेक्स 79.07 अंक यानी 0.22% की तेजी के साथ 35,223.56 जबकि निफ्टी 38.85 अंक यानी 0.37% की उछाल के साथ 10,621.35 पर ट्रेड कर रहा था।

Related Articles

Back to top button