व्यापार

सेंसेक्स में दर्ज की गई 140 अंकों की बढ़ोतरी

sensex upमुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में जारी रहा व सेंसेक्स 140 अंक की बढ़त के साथ 28,262.01 अंक पर पहुंच गया। आईटी कंपनी विप्रो व वित्तीय कंपनियों के शेयरों में अच्छा लाभ दर्ज हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,249.84 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 28,334.06 अंक के उच्च स्तर तक गया। अंत में यह 140.12 अंक की बढ़त के साथ 28,262.01 अंक पर बंद हुआ। यह पांच दिसंबर के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 28,458.10 अंक पर बंद हुआ था। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 915 अंक की बढ़त दर्ज कर चुका है। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 36.90 अंक या 0.43 प्रतिशत के लाभ से 8,550.70 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,531.50 से 8,570.95 अंक के दायरे में रहा। देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक कंपनी विप्रो का शेयर 5.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 584.45 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 2,192.8 करोड़ रुपये रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में गेल, भेल, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एलएंडटी, सनफार्मा, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, टाटा स्टील, ओएनजीसी व एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी लाभ दर्ज हुआ। एजेंसी

Related Articles

Back to top button