व्यापार

सेंसेक्स 115 अंक गिरकर हुआ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर दिन भर बना रहा .बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है.जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.51 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.सेंसेक्स 115 अंक गिरकर हुआ बंद

बता दें कि आज बुधवार को बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों में गिरावट रही . जबकि निफ्टी ऑटो 0.26 फीसदी, फार्मा 0.95 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.58 फीसदी की गिरावट रही .कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव बना रहा . आईटी को छोड़कर सभी इंडेक्स कमजोर बने रहे .गेन करने वालों में भारती एयरटेल, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, यस बैंक शामिल थे . जबकिटॉप लूजर्स में गेल, एचपीसीएल, वेदांता, हिंडाल्को आदि रहे.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ 34501 के स्तर पर बंद हुआ , जबकि निफ़्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 10570 के स्तर पर बंद हुआ . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही. बीएसई 115 अंकों की गिरावट के साथ 34501 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई 44 अंकों की गिरावट के साथ 10570 के स्तर पर बंद हुआ.

Related Articles

Back to top button