करिअर

सैन्य बलों में 84,000 से ज्यादा पोस्ट खाली, जल्द होगी भर्ती

भारत सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार अलग-अलग अर्द्धसैनिक बलों में 84037 पद खाली पड़े हैं. इसमें सबसे ज्यादा पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के खाली हैं, जिनकी संख्या 22 हजार 980 हैं. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को दी है.

सैन्य बलों में 84,000 से ज्यादा पोस्ट खाली, जल्द होगी भर्तीरिजिजू की ओर से दिए गए जवाब के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल में 21,465 पद खाली हैं, जबकि सशस्त्र सीमा बल में 18,102 रिक्तियां हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में यह संख्या 10,415 है जबकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 6,643 और असम राइफल्स में 4,432 रिक्तियां हैं.

हालांकि रिजिजू का कहना है कि खाली पदों का भरा जाना एक प्रोसेस है. वहीं साल 2018 भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को कांस्टेबल पद के लिए 54,953 और सब-इंस्पेक्टर पद के लिए 1073 रिक्तियों का मांग पत्र भेजा गया है. इसके अलावा सहायक कमांडेंट पद के संबध में 466 रिक्तियों की सूचना संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को दी गई है.

76578 पदों पर होगी भर्ती

वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ में 76,578 खाली पदों को भरने के लिए एक भर्ती अभियान शुरू किया है. इसमें 7,646 पद महिलाओं के लिए हैं. इनकी भर्ती एसएससी, यूपीएससी आदि के माध्यम से किया जाएगा. भर्ती में 21,566 पद सीआरपीएफ, 16,984 पद बीएसएफ, 8,546 पद एसएसबी, 4,126 पद आईटीबीपी और 3,076 पद असम राइफल्स के लिए आरक्षित है. सहायक कमांडेंट के 466 पद हैं जिन पर यूपीएससी के जरिए भर्ती होगी.

Related Articles

Back to top button