Business News - व्यापार

सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आई गिरावट, जानिए आज का भाव

नई दिल्ली: वायदा बाजार में आज मंगलवार यानी 11 फरवरी 2020 को सोने और चांदी की वायदा कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल रही है। यही नहीं, सोने-चांदी की वैश्विक कीमतों में भी मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का हाजिर भाव मंगलवार सुबह 0.30 फीसद या 4.66 डॉलर की गिरावट के साथ 1567.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी की हाजिर कीमत 0.12 फीसद या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 17.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

वायदा बाजार की बात करें, तो MCX एक्सचेंज पर तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत मंगलवार सुबह 0.63 फीसद या 257 रुपये की गिरावट के साथ 40,422 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। पांच जून 2020 की सोने की वायदा कीमत की बात करें, तो इसमें मंगलवार सुबह 0.63 फीसद या 257 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी, जिससे यह 40,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी के वायदा भाव में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 0.43 फीसद या 199 रुपये की गिरावट के साथ 46,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

गौरतलब है कि सोना पिछले सत्र में सोमवार को 52 रुपये के उछाल के साथ 41,508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 190 रुपये के उछाल के साथ 47,396 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वहीं, क्रूड ऑयल की वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 19 फरवरी 2020 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 1.10 फीसद या 39 रुपये की बढ़त के साथ 3580 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

 

Related Articles

Back to top button