अजब-गजबअपराधदिल्ली

स्कूल के टैंक में मिला हड्डियों का ढांचा, एक परिवार कर रहा 18 साल पहले गम हुए बेटे का दावा

रोहिणी जिले के अलीपुर इलाके में स्थित मुखमेलपुर गांव में एमसीडी के एक स्कूल में एक टैंक के भीतर से एक मानव कंकाल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। सनसनीखेज खुलासा नगर निगम के एक प्राइमरी स्कूल के शौचालय टैंक में मिलने के बाद हुआ। जिसके बाद से शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं में इतनी दहशत फैल गई कि सुबह बच्चे स्कूल ही नहीं पहुंचे। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्ली : रोहिणी जिले के अलीपुर इलाके में स्थित मुखमेलपुर गांव में एमसीडी के एक स्कूल में एक टैंक के भीतर से एक मानव कंकाल मिला है। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन ने बुधवार शाम को इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि सफाई के काम में जुटे कुछ श्रमिकों ने टैंक में एक खोपड़ी और कुछ हड्डियां देखी। उन्होंने तत्काल इस बारे में स्कूल प्रशासन को सूचित किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध एवं फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। कंकाल कितना पुराना है, स्त्री का है या पुरुष का, यह एफएसएल की रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा। पुलिस स्कूल प्रशासन और टैंक की देखरेख से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस स्कूल से जुड़े उन सभी शिक्षकों और स्टाफ से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की टीम ने मौके पर पहुंच कर उन हड्डियों का सैंपल लिया और उसे जांच के लिए भेजा है। इस जांच के बाद ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि ये कंकाल महिला का हैं, पुरुष का या फिर बच्चे का हैं। बहरहाल स्कूल परिसर में मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। वहीँ मुखमेलपुर गांव में रह रहे शौकत अली ने दावा किया है कि यह कंकाल उनके बेटे का है। कंकाल के पास से जो कपड़े मिले हैं उसी तरह का कपड़ा उसके बेटे ने गायब होनेे के दिन पहन रखा था। उसने बताया कि 18 साल पहले 22 जून 2000 को उसका बेटा जावेद कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर गया था। उसके बाद से वह गायब हो गया। पुलिस व परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जावेद की मां ने बताया कि जब उसका बेटा गायब हुआ था तो पुलिस वाले उससे किसी पर शक होने की बात पूछ रहे थे। लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया था। शौकत ने बताया कि बेटे के गायब होने के एक सप्ताह बाद अनजान कॉल आई थी। फोन करने वाले ने कहा था कि तुम्हारे बहनोई से पांच लाख रुपये लेने हैं। रकम वापस करने पर तुम्हें बच्चा लौटा दिया जाएगा। परिवार वालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली थी। पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता का कहना है कि जब तक फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आती परिवार के दावे को सही नहीं ठहराया जा सकता है। पुलिस फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Related Articles

Back to top button