टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ देखने एक दिन में पहुंचे 27 हजार पर्यटक, 10 किलोमीटर लगा लम्बा जाम

केवडिया : गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया के निकट साधु बेट पर स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा और दसवें दिन ही पर्यटकों की संख्या एक लाख को पार कर गई। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिये शनिवार को रिकॉर्ड 270 हजार लोग पहुंचे। टिकटों के जरिए 33 लाख 62 हजार से अधिक की आय हुई। इसके साथ ही अब तक की ऐसी आय का आंकड़ा भी दो करोड़ दस लाख हो गया। वहीं भारी भीड़ के कारण राज्य के सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस तैनात की गई। इतना ही नहीं शहर से लेकर आठ से दस किलोमीटर लंबा जाम लगने पर एसपी महेन्द्र बगडिया ने खुद ही इसे व्यवस्थित करने की कमान संभाली।

बीते 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विशाल प्रतिमा का उद्धाटन किया था। ज्ञातव्य है कि इस मूर्ति में हृदय के स्थान पर आधार से लगभग 153 मीटर की ऊंचाई पर बनी व्यूइंग गैलरी पर एक दिन में अधिकतम 5 हजार लोग ही जा सकते हैं पर पिछले दो दिन से इससे अधिक लोगों को वहां ले जाया जा रहा है। बड़ी संख्या में प्रवासी इसे देखने से भी वंचित रह जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button