राज्य

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने कर्मचारियों-पेंशनरों को दिया तोहफा, मिलेगा महंगाई भत्ता

हिमाचल प्रदेश में 71वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्यस्तरीय समारोह रामपुर में हुआ। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की। इस मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को चार प्रतिशत डीए देने की घोषणा की है। जनवरी 2017 से यह यह भत्ता सितंबर माह के वेतन में समाहित होगा और अक्टूबर माह में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि तीन साल पूरा कर चुके दिहाड़ीदारों को नियमित किया जाएगा। इसके साथ ही कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करने के लिए सरकार नीति बनाएगी। 

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने कर्मचारियों-पेंशनरों को दिया तोहफा, मिलेगा महंगाई भत्ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद शिक्षण संस्थानों को खोलने, सड़कें बनाने, गांव-गांव बिजली और पानी पहुंचाने सहित स्वास्थ्य संस्थान खोलने को प्राथमिकता दी है। 

इस दौरान किन्नौरी लोक नृत्य, किन्नौरी नाटी, सिरमौरी नाटी, कांगड़ा लोकनृत्य, लोक संपर्क विभाग के कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे। 

इस मौके पर बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स, सीपीएस नंद लाल, मुख्य सचिव वीसी फारका सहित कई अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 
 

Related Articles

Back to top button