उत्तर प्रदेशफीचर्ड

सड़क हादसे में पांच की मौत, ग्रामीणों ने फूंका वाहन


जौनपुर : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र बयालसी डिग्री कालेज के पास बड़ा हादसा हुआ। खाली ट्रेलर ने वाराणसी-जौनपुर हाइवे के किनारे खड़े सात लोगों को रौंद दिया। इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। इससे ट्रेलर के टायर में लगी आग से हुए विस्फोटक के चलते तीन दुकान भी जल गई। जौनपुर की ओर से खाली ट्रेलर वाराणसी की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर की गति तेज थी। जलालपुर चौराहे के समीप बयालसी डिग्री कालेज से सौ मीटर पहले ही चालक चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।

उधर, गाड़ी सौ मीटर आगे सड़क के किनारे खड़े सात लोगों को रौंदते हुए कुछ दूर जाकर रुक गई। इस हादसे के चलते पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ दूर पर खड़े एसओ जलालपुर ने शवों को कब्जे में लेकर घायल हुए जलालपुर निवासी संतोष (48) और शाहीपुर थाना जलालपुर निवासी मीरा देनी (55) को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि फोर्स की कमी के चलते आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर में आग लगा दी। इससे ट्रेलर टायरों में आग लगने से विस्फोटक हुआ और 20 मीटर दूर नास्ते की दुकान, जूता चप्पल और एक चाय, पान की दुकान में आग लग गई। घन्टे भर बाद पहुँचे फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं एसडीएम केराकत मंगलेश दुबे सहित कई थाने की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। साथ गई जिला अस्पताल पर भी एक दरोगा सहित चार सिपाहियों को तैनात कर दिया गया है। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। जिनकी पहचान की जा रही है।

Related Articles

Back to top button