राज्यराष्ट्रीय

हत्या के मामले में चार दोषियों को उम्रकैद

court logoमुजफ्फरनगर। वर्ष 2009 में एक किसान की हत्या किए जाने के एक मामले में चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्याम कुमार ने चारों आरोपियों कुलदीप, प्रवीण, गौरव और अमित को कल दोषी ठहराया और उन पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। 18 दिसंबर 2009 को गन्ना किसान विकास जैन की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह रोहाना गांव स्थित एक चीनी मिल से लौट रहा था। अदालत ने हत्या के एक अन्य मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। यह मामला 12 जून 2002 को की गई एक व्यक्ति की हत्या से संबंधित था। अतिरिक्त जिला जज मोहम्मद अली ने तीनों दोषियों अशोक, प्रवीण कुमार और लाला पर 30-30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

Related Articles

Back to top button