BREAKING NEWSउत्तर प्रदेश

हरदोई में ठंड से 40 कछुओं की मौत! वन विभाग कर रहा जांच

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक साथ 40 कछुओं की मौत हो गई. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी मृत कछुओं को कब्जे में लकेर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है, ताकि इतने सारे कछुओं की मौत के बारे में पता लगाया जा सके. मामला हरदोई जिले के संडीला कस्बे का है. यहां पर शीतला माता मंदिर परिसर में एक तालाब है. इस तालाब में भारी संख्या में कछुए रहते हैं. अचानक मंगलवार सुबह को लोगों ने देखा कि कुछ कछुए पानी के ऊपर मृत तैर रहे हैं. इसके बाद लोगों ने कछुओं को तालाब से बाहर निकाला. इस दौरान लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को भी दी.

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृत कछुओं को कब्जे में ले लिया. हालांकि, वन विभाग का कहना है कि ठंड की वजह से भी कुछओं की मौत हो सकती है. वन विभाग के एसडीओ आरसी पाठक ने बताया कि कस्बा संडीला में शीतला माता मंदिर के तालाब में कछुओं के मृत होने की सूचना मिली है. इस सूचना पर वन विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया है. प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि कछुओं की मौत ठंड की वजह से हुई है. फिलहाल, कछुओं को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सकों के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके.

Related Articles

Back to top button