टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गंगा में विसर्जित


हरिद्वार : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गंगा में हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड में आज दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर प्रवाहित की गईं। दत्‍तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने अस्‍थि‍यों को गंगा में पूरे वि‍धि‍ विधान से विसर्जित कि‍या। इससे पहले भल्‍ला इंटर कालेज से हरकी पैड़ी के लिए अस्थि कलश यात्रा शुरू हुई। यहां से हरकी पैड़ी चार किलोमीटर दूर है। यात्रा में अस्थि कलश रथ में अटलजी के परिजनों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ ही उत्तराखंड के सरकार के मंत्री शामिल रहे। रास्ते भर में दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ा। लोग पुष्प वर्षा करते गए अटलजी को श्रद्धांजलि दिए। एक वाहन में देशभक्ति गीत की धुन चलाई जा रही है। करीब दोपहर एक बजे अटल की अस्थि कलश यात्रा हरकी पैड़ी पहुंची।

गौरतलब है कि‍ आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहरी वाजपेयी की अस्थियों को दिल्‍ली के स्‍मृति स्‍थल से तीन कलश में भरा गया। इसके बाद परिजन अस्थी कलश को लेकर हरिद्वार के लिए निकले। सुबह करीब 10:40 बजे वायु सेना के विशेष विमान से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य अटल जी की अस्थियों को लेकर जॉली ग्रांट हवाई अड्डा पर उतरे। पूर्व प्रधानमंत्री के दामाद रंजन भट्टाचार्य के हाथों में अस्थिकलश था। साथ में उनकी पत्नी नमिता भट्टाचार्य, बेटी निहारिका समेत परिवार की दो अन्य महिलाएं भी कलश यात्रा में शामिल थी। जॉलीग्रांट से दो अलग-अलग हेलीकॉप्टर से परिजन और भाजपा नेता हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस दौरान अटल बिहारी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल तेरा नाम रहेगा के नारे लगे।

Related Articles

Back to top button