National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने किया हाईवे जाम

vakeel jaamमेरठ: वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने गुरूवार को एनएच-58 पर मोदीपुरम में जाम लगा दिया। वकीलों ने जाम लगाकर हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया।बताते चलें, केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर अधिवक्ता एकत्र होकर 12 बजे मोदीपुरम पहुंचे। यहां उन्होंने डीएमआई स्कूल के सामने हाइवे पर जाम लगा दिया। वाहनों को आड़े-तिरछे खड़े कर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया। यहां अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के चेयरमैन डीडी शर्मा और संयोजक अनिल जंगाला ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रखा जाएगा।युवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद राणा ने कहा कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग सालों से की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी सरकार ने उनकी यह मांग नहीं सुनी है। इस बार आर-पार की लड़ाई हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर लड़ी जा रही है। हाइवे पर जाम लगाए जाने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button