उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से 43 से अधिक बच्चे झुलसे

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के उतरौला में नयानगर विशुनपुर परिषदीय विद्यालय की इमारत में सोमवार दोपहर करंट उतरने से 43 छात्र झुलस गये। सभी बच्चों का इलाज सीएचसी व निजी चिकित्सालय में चल रहा है। स्कूल में पढ़ते समय सभी लोगों को अचानक बिजली के झटके लगने लगे। बिजली के झटकों से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। करंट के संपर्क में आने से 43 बच्चे झुलस गये। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने बच्चों को आनन-फानन में स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि स्कूल की छत से गुजर रहे हाइटेंशन लाइन के तार के टूटकर बिल्डिंग व पेड़ पर गिरने से घटना हुई।

सीएचसी उतरौला के चिकित्सक ने बताया कि 11 बच्चे मानसी, सरिता, गोपाल, कीमती सिंह नीतू, ताहिर, रिवान, रिया, ताहिरा, गुलाम मुहम्मद और विक्रम गंभीर रूप से जख्मी हैं। उनके साथ सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। एसडीओ विद्युत उतरौला पीएस श्रीवास्तव ने बताया कि रोस्टिंग के बाद जैसे ही चमरूपुर फीडर की सप्लाई शुरू की गई वैसे ही तार टूट कर गिर गया था। तार टूटने के साथ ही सप्लाई स्वत: बंद हो गई। तार को हटाकर दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button