BREAKING NEWSTOP NEWSस्पोर्ट्स

हिमा दास ने रचा इतिहास, ट्रैक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला

भारत की उदीयमान एथलीट हिमा दास ने बृहस्पतिवार को फिनलैंड के टेंपेयर शहर में आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। हिमा विश्व चैंपियनशिप में किसी भी स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं।

हिमा दास ने रचा इतिहास, ट्रैक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला

यही नहीं वह विश्व चैंपियनशिप की ट्रैक स्पर्धा में पीला तमगा जीते वाली पहली भारतीय (महिला व पुरुष) एथलीट भी बन गईं।18 वर्षीय हिमा ने फाइनल में 51.46 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। हालांकि यह हिमा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ (51.13 सेकंड) प्रदर्शन नहीं है, जो उन्होंने पिछले महीने गवाहाटी में हुई राष्ट्रीय इंटर स्टेट चैंपियनशिप में निकाला था।

इसके साथ ही उन्होंने खुद को स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के क्लब में शामिल कर लिया। नीरज ने पोलैंड में 2016 में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता था। हिमा सेमीफाइनल में भी 52.10 सेकंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं थी।

असम की हिमा राष्ट्रमंडल खेलों में छठे स्थान पर रहीं थीं। इसके बाद से वह लगातार अपना समय सुधारती रही हैं। हाल ही में उन्होंने अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में भी 51.13 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण जीता था। 

ये भी जीत चुकी हैं पदक : हिमा के अलावा जूनियर विश्व चैंपियनशिप में सीमा पूनिया ने 2002 में डिस्कस थ्रो में कांस्य और नवदीप कौर ढिल्लन ने 2014 में डिस्कस थ्रो में ही कांसा जीता था।

‘विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर मैं बहुत खुश हूं। मैं सभी देशवासियों और यहां पर मेरा उत्साह बढ़ाने वालों की आभारी हूं।-  हिमा दास’

Related Articles

Back to top button