टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

हिरासत में लिये गये योगेंद्र यादव, बोले- पुलिस ने फोन छीन लिया और हाथापाई की


नई दिल्ली : तमिलनाडु में पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव को हिरासत में ले लिया। उन्हें तिरुवन्नमलाई में उस वक्त पुलिस ने रोका जब वह 8 लेन के सलेम चेन्नई एक्सप्रेस-वे के खिलाफ किसानों के लिए विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। स्वराज अभियान के नेता योगेन्द्र यादव ने ट्विटर पर कहा – हमें किसानों से मिलने के लिए रोका गया। हमारे फोन छीन लिए गए और हाथापाई भी की गई। इसके बाद हमे पुलिस वैन में डाल दिया गया।

योगेन्द्र यादव ने ट्वीट में कहा है कि हमें तमिलनाडु पुलिस ने चेंगाम थाने में हिरासत में रखा है। हम यहां इस परियोजना के विरोध के लिये बुलावे पर आए थे। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनसे कहा है कि उनकी मौजूदगी में यहां पर कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है।

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button