टेक्नोलॉजीव्यापार

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में लांच किया नया स्कूटर Destini 125

नई दिल्ली: Hero MotoCorp ने 125 सीसी वाला अपना पहला स्कूटर Hero Destini 125 लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे Destini 125 LX और Destini 125 VX नाम से दो वेरियंट में मार्केट में उतारा है। दिल्ली में इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 54,650 रुपये और 57,500 रुपये रखी गई है। हीरो डेस्टिनी 125 की डिलिवरी तीन से चार सप्ताह के बीच शुरू हो जाएगी। हीरो के नए 125 सीसी वाले स्कूटर के लुक की बात करें, तो यह 110 सीसी वाले Hero Duet की तरह दिखता है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि डेस्टिनी 125 को ऑटो एक्सपो 2018 में Hero Duet 125 नाम से पेश किया गया था। यह नया स्कूटर हीरो का पूरी तरह इन-हाउस प्रॉडक्ट है, जिसे जयपुर स्थित हीरो मोटोकॉर्प के आर एंड डी सेंटर में डिजाइन और डिवेलप किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (आईबीएस), साइड स्टैंड इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर, पास स्विच और एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग आदि शामिल हैं। हीरो डेस्टिनी 125 वीएक्स में बूट लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, क्रोम फिनिश, कास्ट वील्ज और ड्यूल टोन सीट कवर दिया गया है। हीरो के नए 125 सीसी वाले स्कूटर के लुक की बात करें, तो यह 110 सीसी वाले Hero Duet की तरह दिखता है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि डेस्टिनी 125 को ऑटो एक्सपो 2018 में Hero Duet 125 नाम से पेश किया गया था। यह नया स्कूटर हीरो का पूरी तरह इन-हाउस प्रॉडक्ट है, जिसे जयपुर स्थित हीरो मोटोकॉर्प के आर एंड डी सेंटर में डिजाइन और डिवेलप किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (आईबीएस), साइड स्टैंड इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर, पास स्विच और एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग आदि शामिल हैं। हीरो डेस्टिनी 125 वीएक्स में बूट लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, क्रोम फिनिश, कास्ट वील्ज और ड्यूल टोन सीट कवर दिया गया है। हीरो ने नए स्कूटर में 125cc सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.7 bhp की पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर माइलेज के लिए कंपनी ने पहली बार अपने स्कूटर में आइडल-स्टार्ट-स्टॉप-सिस्टम यानी i3S सिस्टम दिया है। माना जा रहा है कि मार्केट में इस स्कूटर की टक्कर होंडा ग्राजिया, सुजुकी ऐक्सेस 125 और टीवीएस एनटॉर्क जैसे स्कूटर्स से होगी।

Related Articles

Back to top button