BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीय

हुनर हाट में देश की संस्कृति देखी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चों और युवाओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए उनमें साइंटिफिक टैंपर को बढ़ाने के लिए एक और व्यवस्था शुरू की गई है। अब आप श्रीहरिकोटा से होने वाले रॉकेट लंचिंग को सामने बैठकर देख सकते हैं। हाल ही में इसे सबके लिए खोल दिया गया है। इन दिनों हमारे देश के बच्चों और युवाओं में साइंस और टेक्नोलॉजी के प्रति रूचि लगातार बढ़ रही है। अंतरिक्ष में रिकॉर्ड सैटेलाइट का प्रक्षेपण, नए-नए रिकॉर्ड, नए-नए मिशन हर भारतीय को गर्व से भर देते हैं। कुछ दिनों पहले, मैंने दिल्ली के हुनर हाट में एक छोटी सी जगह में हमारे देश की विशालता, संस्कृति, परम्पराओं, खानपान और जज्बातों की विविधताओं के दर्शन किए। नया भारत पुरानी अप्रोच के साथ चलने को तैयार रही हैं। समाज में अब महिलाएं और औरतें भी आगे आ रही हैं। लद्दाख में बायोजेट फ्यूल से उडाया गया कदम बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। हम आगे भी इस पर काम करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के द्वारा स्टूडेंट स्पेस से जुड़ी और इसरो के काम करने के तरीकों को देखा जा सकता है। इसके लिए स्टूडेंट भी रजिस्टर कर सकते हैं। अब श्रीहरिकोटा से होने वाली रॉकेट लांचिंग को आम जनता देख रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सभी स्कूल और प्रिंसिपल इसरो के इस कार्यक्रम का लाभ उठाए। हाट में देश के हर रंग के दर्शन किए। पीएम मोदी ने कहा कि हुनर हाट में देश की संस्कृति देखी।

Related Articles

Back to top button