BREAKING NEWSव्यापार

1 जुलाई से इन स्मार्टफोन्स से नहीं कर पाएंगे चैटिंग

  • एक्टिव प्लैटफॉर्म ना होने के कारण विंडोज में वॉट्सऐप किसी भी समय में बंद किया जा सकता है.

नई दिल्ली : मोबाइल एप्लीकेशन व्हाट्सएप ने अपने FAQ सपोर्ट पेज पर जानकारी जारी करते हुए कहा, “एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद व्हाट्सएप काम नहीं करेगा.” “जो यूज़र्स इन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे इस तारीख के बाद से ना ही नया अकाउंट बना पाएंगे और ना ही वेरिफिकेशन जैसी एक्टिविटी कर पाएंगे.” वॉट्सऐप ने कहा, “ये ऐलान सिर्फ उन लोगों पर असर डालेगा, जिनके पास 6 साल से ज़्यादा पुराना स्मार्टफोन है.” 31 दिसंबर, 2019 के बाद विंडोज़ फोन में वॉट्सऐप बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कहा है कि व्हाट्सएप को 1 जुलाई 2019 से विंडोज स्टोर से हटाया भी जाएगा. दुनिया में करीब 0.24 प्रतिशत लोग विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रह हैं. कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए कहा, व्हाट्सएप मौजूदा समय में एंड्रॉयड के 4.0.3 वर्जन के बाद के सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आई फोन में ये iOS 8 के बाद के सारे वर्जन के लिए उपलब्ध है और KaiOS 2.5.1 के बाद के OS पर जिसमें जियो फोन और जियो फोन 2 शामिल है, उस पर चलता है.

Related Articles

Back to top button