व्यापार

1 फरवरी से आया DTH के लिए नया नियम, लोगो में दिखा गुस्सा

1 फरवरी से TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) ने DTH के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. नए नियमों के आने के बाद से डीटीएस सेवाओं से संबंधित कई तरह के नियमों में परिवर्तन आया है. नए नियम के बाद से ग्राहक अपनी पसंद से चैनल देख सकते हैं और जो देखना चाहते हैं उसके लिए ही केवल भुगतान कर सकते हैं. हालांकि ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग इस नियम के आने से खुश नहीं हैं.

1 फरवरी से आया DTH के लिए नया नियम, लोगो में दिखा गुस्सा दरअसल नए नियमों के विवरण समेत ट्राई ने एक फोटो पोस्ट की है, साथ ही ट्राई के चेयरमैन डॉ. आर. एस. शर्मा का इंटरव्यू भी पोस्ट किया गया है. यहां ढेरों यूजर्स ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें लोगों ने नए नियम को लेकर नाराजगी जाहिर की है. कुछ लोगों ने इस प्रपोजल को बेकार कहा तो कुछ लोगों की इसकी कीमत को ज्यादा बताया है. यहीं नहीं कुछ लोगों ने इस नए निमय को वापस लेने के लिए भी कहा है.

सर् हम सरकार के साथ हैं, पर हम जनता खुद को बहुत ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं 1 तारीख से केबल बंद होना था पर बंद नही हुआ मैंने अपना पैक चुन लिया था 300₹ का, पहले 250 देते थे अब 300 दे दिए, चैनल बंद नही हुए लोग मजाक उड़ा रहे हैं कि तू फस गया चैनल बैंड नही होंगे अब क्या करे

पता नहीं ये DTH का नया नियम क्यों आया..!
पहले जो Airtel पर 315 रुपये प्रति माह में चैनल आते थे वो ही आज सिलेक्ट करो तो 332 रुपये होते वो भी केवल 94 चैनल के.. समझ नहीं आता इसे सस्ता कैसे कह सकते हैं.!! @TRAI #ट्राईकानयानियम @Airtel_Presence #airteldth

क्या है नया नियम:
नए नियम के तहत एक la carte मेथड को अनिवार्य किया गया है. यहां एक बेस पैक है, जिसमें 100 चैनलों को जगह दी गई है और इनमें फ्री टू एयर चैनल्स भी शामिल हैं. इसके लिए आपको 130 रुपये और सर्विस टैक्स देना होगा. 100 चैनस के स्पेस में आप पेड चैनलों को भी रख सकते हैं और हर चैनल के लिए अलग-अलग कीमत रखी गई है, जिसका आपको भुगतान करना होगा. डीटीएच कंपनियां चैनलों का बुके भी सेल कर रही है.

अगर आपको बेस पैक से भी ज्यादा चैनल चाहिए तो आपको अलग से पैसे देने की जरूरत होगी. डीटीएच कंपनियां खुद से तैयार किए गए कस्टमाइज्ड प्लान्स में सेल कर रही हैं. यानी आप यहां से प्लान्स सेलेक्ट कर सकते हैं. आपको बता दें एचडी चैनल्स के लिए आपको एसडी चैनल्स से ज्यादा पैसे देने होंगे. ट्राई की वेबसाइट पर एक वेब बेस्ड ऐप भी मौजूद है जहां आप ये जान सकते हैं कि किन चैनल की क्या कीमत है.

Related Articles

Back to top button