टेक्नोलॉजी

10 दिंसबर को लॉन्च होने वाला है Redmi K30 का 4जी वेरियंट, कंपनी ने किया कन्फर्म

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) लंबे समय से चर्चा में बने रेडमी के30 (Redmi K30) स्मार्टफोन को ग्लोबल लेवल पर 10 दिंसबर के दिन लॉन्च करने वाली है। साथ ही कंपनी ने टीजर जारी कर साफ कर दिया है कि इस डिवाइस को डुअल 5जी कनेक्टिविटी के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा रेडमी के30 के 4जी वेरियंट को भी पेश किया जाएगा। कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट लू वीबिंग ने खुद इस जानकारी को एक पोस्ट के जरिए साझा किया है।

कंपनी के प्रजिडेंट ने पोस्ट के जरिए साझा की जानकारी
कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट लू वीबिंग ने पोस्ट में लिखा है कि रेडमी के30 का 4जी वेरियंट जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। साथ ही इस फोन के 4जी वेरियंट को किफायती कीमत के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, रेडमी के30 के 4जी वेरियंट की लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी रेडमी के30 5जी की लॉन्चिंग के साथ इस वेरियंट को पेश करेगी।

रेडमी के30 की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी रेडमी के30 4जी वेरियंट में 6.6 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर देगी। साथ ही यूजर्स को इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट और 6 जीबी रैम +64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, सूत्रों की मानें तो इस फोन के 5जी वेरियंट में चार कैमरे दिए जाएंगे।

रेडमी के30 की संभावित कीमत
अन्य लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फोन के 4जी वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) रखेगी। हालांकि, इस फोन के बैक में तीन और फ्रंट में दो कैमरे दिए जा सकते हैं। रेडमी के30 की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

Related Articles

Back to top button