व्यापार

12.63 फीसदी बढ़ी रेलवे की आय

railwayनई दिल्ली: भारतीय रेल की आय अप्रैल-नवंबर 2014 अवधि में 12.63 फीसदी बढ़ी। रेलवे ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में कहा कि उस इस अवधि में 1,00,622 करोड़ रुपये की आय हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में 89, 341.26 करोड़ रुपये थी। रेलवे ने कहा कि आलोच्य अवधि में माल ढुलाई से उसकी आय 11.62 फीसदी अधिक 67,130.96 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 60,144.16 करोड़ रुपये थी। रेलवे ने अपने बयान में कहा कि यात्री से कुल आय 28,510.24 करोड़ रुपये हुई, जो एक साल पहले 24,523.71 करोड़ रुपये थी। यह 16.26 फीसदी की वृद्धि है। आलोच्य अवधि में हालांकि बुकिंग करने वाले यात्रियों की संख्या 1.43 फीसदी कम 558.133 करोड़ रही, जो एक साल पहले 566.254 करोड़ थी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button