स्पोर्ट्स

13वीं लखनऊ जिला ओपन शतरंज चैंपियनशिप : कुुलदीप शंकर दूसरे राउंड के बाद सबसे आगे


लखनऊ : सीएम कार्यालय में कार्यरत कुलदीप शंकर 13वीं लखनऊ जिला ओपन शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन के बाद सर्वाधिक दो अंक के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं युंग डेविड, हाई कोर्ट डिस्पेंसरी के अर्जुन सिंह, कामर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट से पवन बाथम व कुलदीप श्रीवास्तव डेढ़-डेढ़ अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में शुरू पांच हजार रूपए की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में कुलदीप शंकर ने काले मोहरों से खेलते हुए स्कंद त्रिपाठी को मात देकर पूरे अंक जुटाए। अन्य मैचों में अर्जुन सिंह ने अमन अग्रवाल को 1-0 से, पवन बाथम ने शनि कुमार सोनी को 1-0 से, अनुज यादव ने सुधीर कुमार वर्मा को 1-0 से और शिवम पांडेय ने आरपी गुप्ता को 1-0 से हराया। सुनील कुमार व मयंक पाण्डेय और कुलदीप श्रीवास्तव व युंग डेविड ने ड्रा खेलकर आधे-आधे अंक बांटे।
दूसरे राउंड के बाद अंकों की स्थिति इस प्रकार हैंः-
दो अंकः-कुलदीप शंकर (सीएम आफिस),
डेढ़ अंकः-युंग डेविड, अर्जुन सिंह (हाईकोर्ट डिस्पेंसरी), पवन बाथम (कामर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट), कुलदीप श्रीवास्तव
एक अंकः-स्कंद त्रिपाठी, अनुज यादव, अमन अग्रवाल, शिवम पाण्डेय, सुनील कुमार
आधा अंकः शनि कुमार सोनी, मयंक पाण्डेय।
हा दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button