BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWS

14 अप्रैल के बाद शुरू हो सकती है घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग : हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली : 21 दिनों का लॉकडाउन अगर आगे नहीं बढ़ता है तो 14 अप्रैल के बाद एयरलाइंस कंपनियां घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर सकती हैं। ये बातें नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं। उन्होंने आगे कहा कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालात को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बहाल करने पर विचार किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को लेकर उन्होंने कहा कि ये इस बात पर निर्भर करेगा कि किस देश से फ्लाइट आ रही हैं। साथ ही ये भी कहा कि कई देशों में फंसे भारतीयों को अभी 15 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत से अपने देशों में जाने वाले विदेशी नागरिकों को लेकर जाने वाली उड़ानें किसी यात्री को लेकर वापस नहीं आएगी।
3भारत ने यूएस, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों को अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए विशेष विमान की अनुमति दी है। एयर इंडिया के प्रमुख राजीव बंसल ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी ने फ्रांस, आयरलैंड, जर्मनी और कनाडा के नागरिकों को पहुंचाने के लिए उनके साथ अनुबंध किया है।

Related Articles

Back to top button