व्यापार

15 अगस्त को Flipkart लॉन्च करने जा रहा है अपनी एक और नई सेवा

वॉलमार्ट के हाथों जाने के बाद जल्द ही फ्लिपकार्ट कुछ नया मार्केट में लॉन्च करने वाला है जो सीधे अमेजन प्राइम को टक्कर देगा। फ्लिपकार्ट जल्द ही फ्लिपकार्ट प्लस के नाम से 15 अगस्त तक लॉन्च करेगा जोकि एक लॉयल्टी प्रोग्राम होगा।

अमेजन के प्राइम बेनिफट प्लान को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट ये प्लान ला रहा है। जिसतरह से अमेजन अपने ग्राहकों को प्राइम के जरिए मुफ्त और जल्दी डिलीवरी की सुविधा देता है। फ्लिपकार्ट भी उसी तर्ज पर इसे लॉन्च कर रहा है। इसके अलावा इसमें शिपिंग के अलावा वीडियो और ऑडियों की सुविधा भी देता है।

‘फ्लिपकार्ट प्लस’ को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। बेंगलुरू हेडक्वार्टर फर्म ने बुधवार को कहा कि इस सुविधा की मदद से लोगों को फ्री डिलीवरी और ऑफर्स का फायदा मिल पाएगा। कंपनी ने कहा है इसके सेल्स के लिए वो पहले से ही तैयारी कर रहा है और अपने कस्टमर सपोर्ट को भी मजबूत कर रहा है।

फ्लिपकार्ट जल्द ही वॉलमार्ट के हाथों में जाने वाला है जिसे देखते हुए लॉएल्टी प्लान की कोशिश की जा रही है।
एमेजन अपने प्राइम की सुविधा के साथ ग्राहकों को फ्री और तेज डिलीवरी देता है। इसमें शिपिंग के साथ मुफ्त में ऑडियो और वीडियो की भी सुविधा मिलती है. इसकी शुरूआत 2016 में हुई थी।

Related Articles

Back to top button